विश्व शतरंज चैंपियनशिप: पद्मिनी राउत हुई बाहर, हरिका और हंपी से उम्मीदें बरकरार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 11:11 AM (IST)

स्पोटर्स डेस्क: रूस के खांती-मनसिस्क में चल रही महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप में ग्रैंडमास्टर द्रोणावल्ली हरिका ने भारतीय उम्मीदों को बरकरार रखा है। उन्होंने जॉर्जिया की सोपिको गुरामिशविली के खिलाफ पहले दौर के पहले टाईब्रेक में उम्दा खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। इसी के साथ ही उन्हें चैंपियनशिप के अगले दौर में जगह बनाई। वहीं भारत की पद्मिनी राउत हार के साथ चैंपियनशिप से बाहर हो गई हैं। बता दें कि इससे पहले भारत की कोनेरू हंपी 64 खिलाड़ियों के नॉकआट राउंड के दूसरे दौर में जगह बना चुकी हैं।

कजाखस्तान की अब्दुमलिक से हारकर पद्मिनी टूर्नामेंट से बाहर

PunjabKesari

वहीं भारत की पद्मिनी राउत को कजाखस्तान की झानसाया अब्दुमलिक से 2.5 और 1.5 के अंतर से हार झेलनी पड़ी और इसी हार के साथ पद्मिनी चैंपियनशिप से बाहर हो गईं। इसके अलावा भारत की भक्ति कुलकर्णी भी रूस की नतालिजा पोगोनिना से हार चैंपियनशिप से बाहर हो चुकी हैं। इसके अलावा भारत की हंपी पहले ही 64 खिलाड़ियों के नॉकआउट राउंड के दूसरे दौर में जगह बना चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Atul Verma

Recommended News

Related News