''केजरीवाल को दूसरे प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में जाकर काम में बाधा डालने का अधिकार नहीं''

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 09:16 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा के अस्पतालों में जांच करने के मामले में पूछे जाने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्हें हमारे प्रदेश के पी.एच.सी. को चैक करने का क्या अधिकार है। उन्होंने कहा कि सरकारी काम में केजरीवाल बाधा कैसे डाल सकते हैं। वह अपने मंचों से भाषण दें, गालियां दें या हमारी कमियां निकाले लेकिन एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को दूसरे प्रदेश में जाकर वहां के सरकारी कार्यालयों में घुसकर सरकारी कामों में बाधा डालने का कोई अधिकार नहीं है। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि सारे हिंदुस्तान में जिला अस्पतालों की ग्रेडिंग की गई थी उसमें रोहतक जिले का सिविल अस्पताल सारे देश में नंबर वन रहा है। इस अस्पताल को 100 में से 96 नंबर मिले हैं। विज ने बताया कि पिछले साल भी हमारे कुरुक्षेत्र की एक पी.एच.सी. पूरे हिंदुस्तान में प्रथम आई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static