योगी सरकार जाति पूछकर कर रही इलाज और एफआईआर: अखिलेश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 04:53 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भाई सांसद अक्षय यादव और सांसद धमेंद्र यादव एवं चाचा रामगोपाल यादव के साथ फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में जेएस विवि के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। अखिलेश ने कहा कि सरकार जाति पूछ कर इलाज और एफआईआर कर रही है।

उन्होंने कहा कि नकल रोकने के नाम पर मंत्री हैलीकॉप्टर में उड़ते रहे और नीचे नकल होती रही। सूबे में जितनी परीक्षाएं हो रही हैं हरेक का पेपर लीक हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ साजिश है ताकि किसी को नौकरी ना देनी पड़े। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना दिल्ली वाले कहकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि यादव-यादव कहकर हमें बदनाम किया जा रहा है जबकि देश का पैसा लेकर कौन भाग रहा है, यह सब जानते हैं। अखिलेश यादव ने नोटबंदी को भी जमकर कोसा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव का नाम लिए बगैर कहा कि भाजपा ने कई ए, बी, सी, डी पार्टियां बना रखी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static