कालीन उद्योग के कामगारों से बच्चों को शिक्षित करने का स्मृति ने किया आग्रह

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 05:25 PM (IST)

वाराणसीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कालीन उद्योग में काम करने वाले कामगारों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिला कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शिक्षित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में मदद देने का आग्रह किया। 

ईरानी ने इंडिया कारपेट एक्सपो को संबोधित करते हुए कहा कि कालीन उद्योग में काम करने वाले कामगारों को अपने बच्चों को शिक्षित बनाना चाहिए। उन्होंने 2009 के आंकडों का जिक्र करते हुए कहा कि बुनकरों और शिल्पकारों के केवल एक प्रतिशत बच्चे ही उच्च शिक्षा हासिल कर पाते हैं। 

PunjabKesariबता दें कि, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 4 दिवसीय इंडिया कारपेट एक्सपो के उद्घाटन के लिए रविवार को काशी पहुंची थीं। इससे पहले स्मृति ईरानी ने बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन किया। यहां से निकल कर वह बाबा काल भैरव के दर्शन करने चली गई। वापस आते समय चौक के पास उन्होंने कचौड़ी व जलेबी का स्वाद चखा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static