कुल्लू दशहरा : दमादम मस्त कलंदर पर झूमे युवा, सीटियों से गूंजा पंडाल

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 11:12 PM (IST)

कुल्लू: अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या स्टार कलाकार कव्वाली गायक चांद अफजल कादरी के नाम रही। गणेश वंदना गाकर अपने कार्यक्रम की शुरूआत करने वाले चांद अफजल ने हर वर्ग के दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दशहरा उत्सव व भगवान रघुनाथ की महिमा पर उन्होंने सर्वप्रथम राम भजन राम जी की जय जयकार बोलो गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके उपरांत कुल्लू वासियों व घाटी के नौसॢगक सुंदरता का वर्णन करते हुए चांद अफजल ने ‘कुल्लू शहर ऐ दोस्तो कितना हसीन है’ गाकर सबका दिल जीत लिया।
PunjabKesari
जवानों व उनकी कुर्बानियों की याद की ताजा
इसके उपरांत उन्होंने मेरी जान जाए वतन तेरे लिए गीत की प्रस्तुति देकर देश के वीर जवानों व उनकी कुर्बानियों की याद ताजा की। युवा वर्ग के जोश व मांग को देखते हुए चांद अफजल ने जैसे ही दमादम मस्त कलंदर गीत प्रस्तुत किया कलाकेंद्र में बैठे दर्शक झूम उठे। इसके उपरांत उन्होंने दिल गया दिल गया ले गया सनम, मेरे रश्के कमर व छाप तिलक आदि गीत प्रस्तुत किए तो पूरा कलाकेंद्र सीटियों की आवाज से गूंज उठा तथा लोग भारी ठंड के बावजूद भी कलाकेंद्र में जमे रहे।
PunjabKesari
हरियाणा के कलाकारों ने भी लूटी वाहवाही
इससे पूर्व हरियाणा के कलाकारों ने शिव लहरी नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। पंजाबी गायक आलम गिर ने श्री गणेशा, नागिन जैसी जुल्फें, सूर्य अस्त पंजाबी मस्त, इश्क तेरा तड़पावे, हर कर्म अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए आदि गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इंडोनेशिया से आए विदेशी कलाकारों ने भी अपने कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
PunjabKesari
हंस फाऊंडेशन के संस्थापक रहे मुख्यातिथि
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हंस फाऊंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज व माता मंगला बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए, जिनका स्वागत डी.सी. कुल्लू यूनुस द्वारा किया गया जबकि वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, बंजार विधायक किशोरी लाल व एस.पी. कुल्लू शालिनी अग्रिहोत्री सहित कई गण्यमान्य उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News