आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 जवान घायल, लोगों ने आतंकियों को भगाया

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 09:11 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में शनिवार देर शाम को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए। इससे पहले मुठभेड़ के चलते स्थानीय लोगों को घरों के अंदर ही रहने की हिदायत दी गई। जानकारी के अनुसार पुलवामा के पतान गांव में कुछ आतंकी छुपे हुोने के बारे गुप्ता सूचना के आधार पर सेना के 55 आर.आर., सी.आर.पी.एफ. की 182/183 बटालियन और पुलिस के एस.ओ.जी. ने घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) चलाया। सुरक्षाबलों ने जब इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए। 


वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद दोनो पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई। इसी दौरान मुठभेड़ की खबर फैलते ही स्थानीय लोग सडक़ों पर उतर आए और सेना के ऑपरेशन को बाधित करने के लिए पत्थराव शुरु कर दिया। हालांकि, पत्थरबाजों को खदेडऩे के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गेस का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झडुपें हुई। किसी भी तरह के हताहत की जानकारी नहीं हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि भारतीय सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया था लेकिन पत्थरबाजी और अंधेरा का लाभ उठा कर आतंकी फरार होने में कामयाब हो गए। 
हालांकि, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और अभियान जारी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News