बहुचर्चित सुमित मौत मामले में तेज हुई सियासत, अब नेता विपक्ष ने की CBI जांच की मांग

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 06:09 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना के बहुचर्चित सुमित मौत मामले में सियासत तेज होनी शुरू हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों के नेतागण एक-दूसरे पर आरोप लगाने, शाब्दिक हमले करने और वार प्रतिवार करने का कोई भी मौका चूक नहीं रहे हैं। सियासत के रंग बदलते तेवर का आलम ये है कि कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के बाद अब प्रदेश के नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी इस मामले में छलांग लगा दी है। 

उन्होंने इस विषय पर राजनीतिक दवाब का आरोप लगाया और पुलिस कार्रवाई को संवेदनहीन बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। नेता विपक्ष ने इसके लिए ऊना में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। जिसमें मुकेश ने सरकार और पुलिस पर जमकर निशाने साधे। नेता विपक्ष ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा के मुख्यमंत्री नहीं बदले जाने पर इसे बीजेपी के अंदर का तूफान की आशंका जाहिर की। उन्होंने हाल ही में निगमों और बोर्डों में उपाध्यक्षों की नियुक्तियों को इसी तूफान का परिणाम बताया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News