बच्चों को घर पर बनाकर खिलाएं Banana Pancake

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 03:15 PM (IST)

बच्चों को सुबह-सुबह नाश्ता करवाना थोड़ा मुश्किल होता है। वह अक्सर खाने को देखकर मुंह बनाने लगते हैं। अगर आपका बच्चा भी खाना खाने में आना-कानी करता है तो आज हम आपको बनाना पैनकेक बनाने की रेसपी बताएंगे। इसको बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और बच्चा इसको देखकर खुश होकर खाएगा। 


सामग्री:-
मैदा- 125 ग्राम
बेकिंग पाउडर- 1 टीस्पून
नमक- चुटकीभर
कैस्टर शुगर- 2 टेबलस्पून
दूध- जरूरत अनुसार
अंडा- 1
शक्कर- 125 मिली
मक्खन- 1 टेबलस्पून 
केला- 1 (कटा हुआ)
फ्रूट्स- गार्निश के लिए
मेपल सिरप या शहद- गार्निश के लिए

PunjabKesari
विधि:- 
1. सबसे पहले एक बाऊल में 125 ग्राम मैदा, 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर, चुटकीभर नमक और 2 टेबलस्पून कैस्टर शुगर डालकर मिक्स करें। 

 

2. 1 केले को अच्छे से मैश करके उसमें जरूरत अनुसार दूध, 1 अंडा और टेबलस्पून पिघला हुआ मक्खन डालकर सॉफ्ट होने तक फेंटे। 


3. एक नॉन स्टिक पैन में धीमी आंच पर मक्खन डालकर पिघला लें। फिर इसमें 1 टेबलस्पून तैयार मिश्रण डालकर ब्राउन होने तक पकाएं। 


4. आपके पैनकेक बनकर तैयार है। 


5. इसे फ्रूट, मेपल सिरप या शहद गार्निश से कर सर्व करें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nisha thakur

Recommended News

Related News

static