थाने पहुंचे फरियादी से ड्यूटी के दौरान दारोगा ने करवाई मालिश, SP ने किया सस्पेंड

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 11:34 AM (IST)

कैमूर: बिहार पुलिस अकसर अपने कारनामों के चलते सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता एक मामला सामने आया है। ड्यूटी के दौरान एक दारोगा को अपनी फरियाद लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे शख्स से मालिश करवाना भारी पड़ गया। इस पर एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार, मामला कैमूर के चैनपुर थाना का है। थाना के सब इंस्पेक्टर जफर इमाम का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह थाने पहुंचे फरियादी से सिर की मालिश करवाते हुए नजर आ रहा है। इसके साथ सब इंस्पेक्टर थाने में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का भी उपयोग कर रहा है।

इस वायरल वीडियो पर एसडीपीओ भभुआ अजय प्रसाद का कहना है कि चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा इस मामले की जांच करवाई गई। जांच में पाया गया कि ड्यूटी के  दौरान दारोगा एक व्यक्ति से मालिश करवा रहा था। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कैमूर के एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static