बस में ले जा रहा था हवाला के 22.46 लाख, चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 09:32 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): थाना फिल्लौर पुलिस नेे हरपाल सिंह उर्फ पालो वासी कपूरथला गांव के फुल्लेवाल को हवाला की 22,45,900 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया। एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने बताया कि थाना फिल्लौर को सूचना मिली थी कि हवाला का पैसा फिल्लौर से होकर बस में जा सकता है जिसके चलते पुलिस ने सतलुज ब्रिज, फिल्लौर पर वीरवार को हाईटैक नाकेबंदी की थी।

सुबह 5 बजे के करीब पुलिस ने दिल्ली से अमृतसर जा रही पी.आर.टी.सी. बस को रोककर यात्रियों के समान की तलाशी ली। इस दौरान आरोपी के बैग से पुलिस को 22,45,900 रुपए की नकदी बरामद हुई। आरोपी के पास नकदी को लेकर कोई भी कागजात नहीं थे और न ही वह नकदी को लेकर कोई सटीक जवाब दे पया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इस मामले के बारे इन्कम टैक्स विभाग व ई.डी. को सूचित कर दिया है। पुलिस को जांच में पता लगा है कि उक्त नकदी हवाला के कारोबार से जुड़ी हुई है। आरोपी से पता किया जा रहा है कि यह नकदी वह कहां से लेकर आया है। पुलिस आरोपी की बैकग्राऊंड भी पता लगा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News