अध्यापकों की शिक्षा मंत्री और सचिव को खुली बहस की चुनौती

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 08:28 AM (IST)

पटियाला (जोसन/ बलजिन्द्र/ स.ह.): बीते कल शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव द्वारा संघर्ष करने वाले अध्यापकों को गलत करार देने के बाद आज भड़के अध्यापकों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव को धोखेबाज का खिताब दिया है। प्रैस कॉन्फ्रैंस में अध्यापक नेताओं ने कहा कि शिक्षा मंत्री और सचिव यदि सच्चे हैं तो अध्यापकों के साथ खुली बहस कर लें। 

8886 एस.एस.ए./रमसा, माडल और आदर्श स्कूल कर्मचारियों के वेतन में 65 से 75 प्रतिशत कटौती के मुद्दे पर आज एस.एस.ए./रमसा अध्यापक यूनियन पंजाब और माडल आदर्श स्कूल्ज कर्मचारी एसोसिएशन के राज्य नेताओं हरदीप सिंह टोडरपुर, हरजीत सिंह जीता और डा. अमृतपाल सिंह सिद्धू ने कहा कि अपने पदों का दुरुपयोग कर सरकारी नियमों-कानूनों की धज्जियां उड़ाकर नकली तथ्यों और आंकड़ों को पेश करके अध्यापकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षा सचिव की तरफ से अब विभागीय नियमों की दुहाई दी जा रही है जो कि बिल्कुल गलत और आधारहीन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News