CM जयराम का पलटवार, बोले-सरकार को कांग्रेस की राय की जरूरत नहीं

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 10:48 PM (IST)

शिमला (विकास): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर निगमों और बोर्डों के चेयरमैन और बाइस चेयरमैन की नियुक्तियों पर सवाल उठाए थे और कहा था कि ये वही जयराम सरकार है जिसने सत्ता पर काबिज होते ही प्रदेश पर कर्ज का रोना रोया था, वहीं सरकार आज फिजूलखर्ची पर उतारू है और जल्दबाजी में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बनाकर अतरिक्त खर्चे को भी बढ़ावा देने का काम किया है।

पूर्व की वीरभद्र सरकार ने की थी फिजूलखर्जी
नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया और कहा कि बीजेपी सरकार से ज्यादा पूर्व की वीरभद्र सरकार ने फजूलखर्ची की थी जब सरकार को बने एक महीना ही हुआ था और तब बेतहाशा चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की नियुक्तियां हुईं थीं। उन्होंने कहा की सरकार उस बात को प्राथमिकता देगी जो संविधान में है लिहाजा 10 महीने के इंतजार के बाद सरकार ने बोर्डों और निगमों में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को नियुक्त किया। वहीं उन्होंने कहा कि ये सरकार का अधिकार क्षेत्र है कि वक्त के साथ-साथ क्या-क्या फैसले लेने हैं इसमें कांग्रेस को अपनी राय देने की जरूरत नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News