टैक्स चोरी पर आबकारी विभाग ने कंसा शिकंजा, कारोबारियों से वसूला लाखों का जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 10:14 PM (IST)

कुल्लू: अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव एक ऐसा देव समागम है जहां प्लाट आबंटन से ही प्रशासन व नगर परिषद को 10 करोड़ रुपए के करीब आय होती है। उत्सव के दौरान प्रशासन को प्लाट आबंटन का पैसा जाता है और उत्सव के बाद नगर परिषद कारोबारियों से प्रतिदिन के हिसाब से किराया वसूलती है। शुक्रवार से शुरू हो रहे उत्सव के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से कारोबारी कुल्लू पहुंच गए, ऐसे में आबकारी एवं कराधान विभाग भी अलर्ट हो गया है। वीरवार को गश्त के दौरान विभाग ने दशहरा उत्सव के लिए आ रहे कारोबारियों के बिल आदि जांचे। इस दौरान टैक्स में बड़े पैमाने पर गोलमाल पाया गया। जी.एस.टी. और अन्य बिलों की जब जांच हुई तो उनमें खामियां पाई गईं। इस दौरान विभाग की टीम ने कारोबारियों से 3,34,200 रुपए जुर्माना वसूला। 

क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी
उपायुक्त राज्योकर नरेंद्र सेन ने बताया कि उत्सव के मद्देनजर मैं अपनी टीम के साथ गश्त पर रहा। इस दौरान उत्सव के लिए आ रहे कारोबारियों के सामान व बिलों आदि को जांचा गया तो टैक्स चोरी के मामले पाए गए। इसलिए कारोबारियों को जुर्माना किया गया और जुर्माने की वसूली मौके पर ही करने के बाद माल से लदे वाहनों को आगे भेजा गया। 3.34 लाख रुपए से ज्यादा जुर्माना राशि की वसूली हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News