डेनमार्क ओपन : कड़े संघर्ष के बाद समीर वर्मा पहुंचे क्वार्टरफाइनल में

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 08:41 PM (IST)

ओडेंसे : डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल मुकाबले में भारतीय शटलर समीर वर्मा ने संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। समीर ने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को एक घंटे 10 मिनट में 23-21, 6-21, 22-20 से हराया। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने 7वीं सीड कोरिया की जोड़ी ली सो ही और सियुंग चान शिन को एक घंटे एक मिनट में 18-21, 22-20, 21-18 से पराजित कर अंतिम आठ में स्थान बना लिया जहां उनका सामना शीर्ष वरीय जापानी जोड़ी युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोता से होगा। 

साइना का क्वार्टरफाइनल में आठवीं सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा से मुकाबला होगा। साइना का सातवीं रैंकिंग की ओकुहारा के खिलाफ 6-4 का करियर रिकॉर्ड है। लेकिन साइना ने जापानी खिलाड़ी से पिछले तीन मुकाबलों में हार झेली है। इससे पहले पुरूष एकल के पहले ही दौर में बी साई प्रणीत को हारकर बाहर होना पड़ा। उन्हें चीन के हुआंग यूक्शियांग ने तीन गेमों के कड़े संघर्ष में 12-21, 21-14, 21-15 से 57 मिनट में हराकर बाहर कर दिया। विश्व में 26वीं रैंक के भारतीय खिलाड़ी की करियर में हुआंग के हाथों यह पहली हार है। उनका रिकार्ड अब 2-1 हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News