डॉक्टरों के लिए पुस्तकालय, लेकिन पुस्तकें हैं गायब

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 05:04 PM (IST)

नई दिल्ली: पुस्तकालय यानी लाइब्रेरी जहां लोग तरह-तरह की पुस्तकेंं पढऩे आते हैं और जानकारियां हासिल करते हैं,यदि जानकारी के केंद्र पुस्तकालय में पुस्तक ही ना हो तो कैसा लगेगा ? जी हां, कुछ ऐसा ही हाल टीबी अस्पताल की डॉक्टर लाइब्रेरी का है। जहां नाम के लिए पुस्तकालय तो बनाया गया है, लेकिन उसमें पुस्तकें गायब हैं। हैरान कर देने वाली बात है कि लाइब्रेरी में अखबार तक नहीं आते हैं। 

अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के चलते लाइब्रेरी बंद की कगार पर है। इस पुस्तकालय की स्थिति यह है कि अंदर जाते ही घुटन महसूस होती है। जर्जर भवन, टूटी कुर्सियां, तथा पुराने रैक पर सजी फटी-पुरानी किताबें, जिन्हें निकालते हुए डर लगता है कि कहीं रैक टूट न जाए। सूत्रों का कहना है कि पिछले काफी समय से यहां पर नई पुस्तके नहीं मंगाई गई हैं। जिस वजह से डॉक्टरों को दूसरी बड़ी लाइब्रेरी का रुख करना पड़ता है। उधर, इस मामले में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक से हमने पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन का कोई जवाब नहीं दिया। पहले भी उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News