जिपमर ने 33 पदों पर करें आवेदन,असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हैं 22 पद

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 12:53 PM (IST)

नई दिल्लीः जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मैडीकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर), पुडुचेरी  ने 33 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत एम्स नागपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन करना है और उसके बाद अंतिम रूप से भरे गए आवेदन पत्र को डाऊनलोड करके संबंधित दस्तावेज ईमेल से भेजना है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर 2018 है। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें :

असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 22
विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण :
जनरल मेडिसिन, पद : 02
जनरल सर्जरी, पद : 02
ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी, पद : 02
डेंटिस्ट्री, पद : 02
पेडियाड्रिक्स, पद : 02
ओप्थाल्मोलॉजी, पद: 02
ईएनटी, पद : 02
डॉर्मेटोलॉजी, पद : 02
रेडियो डॉयग्नोसिस, पद: 02
साइकियाट्री, पद : 02
ऑर्थोपीडिक्स, पद : 02
 
योग्यता : 
-संबंधित विषय में एमसीआई से मान्यता डिग्री होनी चाहिए।
-संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन(एमडी/एमस) होना चाहिए।
-पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद टीचिंग या रिसर्च में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमान : 101500-167400 रुपए।

उम्र सीमा : अधिकतम : 50 वर्ष।
------------------------------
एसोसिएट प्रोफेसर, कुल पद : 11
विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण :
जनरल मेडिसिन, पद : 01
जनरल सर्जरी, पद : 01
ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी, पद : 01
डेंटिस्ट्री, पद : 01
पेडियाड्रिक्स, पद : 01
ओप्थाल्मोलॉजी, पद: 01
ईएनटी, पद : 01
डॉर्मेटोलॉजी, पद : 01
रेडियो डॉयग्नोसिस, पद: 01
साइकियाट्री, पद : 01
ऑर्थोपीडिक्स, पद : 01
 
योग्यता : 
-संबंधित विषय में एमसीआई से मान्यता डिग्री होनी चाहिए।
-संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन(एमडी/एमस) होना चाहिए।
-पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद टीचिंग या रिसर्च में छह साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमान : 138300-209200 रुपए।

उम्र सीमा : अधिकतम : 50 वर्ष।

चयन प्रक्रियाः
योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्कः
1,500 रुपए सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए।
1,200 रुपए एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए।
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया
-संस्थान की वेबसाइट के www.jipmer.puducherry.gov.in होमपेज पर लॉग इन करें। 
-वेबसाइट के होम पर ऊपर अनाउंसमेंट सेक्शन में जॉब्स पर क्लिक करें।
- इस कॉलम के आगे डाऊनलोड एडवर्टाइजमेंट और अप्लाई ऑनलाइन का लिंक दिया गया है।
-डाऊनलोड एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करके अपनी योग्यता जांच लें।
-इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है। यहां क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है।
-दिए गए निर्देश के मुताबिक जरूरी सूचनाएं भरते हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
-रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए निर्देश के मुताबिक आवेदन भरना है। आवेदन पत्र में ही भुगतान का विकल्प दिया गया है।
-शुल्क भुगतान केवल ऑनलाइन करना है। शुल्क भुगतान के बिना आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं होगी।
-आनलॉइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे डाऊनलोड कर लें एवं उसका प्रिंट लेकर अपने पास रख लें।
-इसके बाद डाऊनलोड एप्लिकेशन और संबंधित दस्तावेज Nagaiimsfac@gmail.com पर ईमेल करना है।
-दस्तावेज पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए।
अधिक जानकारी यहां: 
www.jipmer.puducherry.gov.in 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News