एक और मासूम की मौत भी नहीं जगा सकी सरकारी अमले को

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 12:22 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा में दशमेश नगर के करीब एन.एच.-1 पर पिछले लंबे समय से एक के बाद एक कई भयानक सड़क हादसों का फ्लैश प्वाइंट बना हुआ मौत का गड्ढा जस का तस बरकार है। ऐसा तब है जब गत दिनों एक मासूम एक्टिवा सवार व्यक्ति की इसी गड्ढे में फंसकर मौत हो गई। बावजूद इसके एन.एच.-1 पर लोगों की जिंदगियों पर भारी साबित हो रहे उक्त गड्ढे को लेकर सरकारी तंत्र आराम से गहरी नींद सो रहा है और शायद हाल में हुई एक और मासूम व्यक्ति की मौत भी हालात को बदलाने में काफी साबित नहीं हुई है। 

पंजाब केसरी की टीम ने जब उक्त स्थल का दौरा किया तो पाया कि उक्त जानलेवा गड्ढा बीच सड़क में वैसा ही है जैसे पहले था। बात सुनने अथवा पढऩे में भले ही कड़वी लगे लेकिन इस मामले को लेकर न तो आज सरकारी स्तर पर कोई पहल होती दिखाई दी और न ही ऐसा कुछ होता दिखाई दिया जिससे भविष्य में इस इलाके में दर्दनाक सड़क हादसों को होने से रोका जाए। लोगों ने कहा कि जब सरकारी अमले को ही जनता की जान की कोई परवाह नहीं है तो फिर उम्मीद किससे करें? कुछ लोगों ने कहा कि शायद अभी और दर्दनाक हादसे होने बाकी हैं जिसके बाद यह मौत का गड्ढा भरा जाएगा। सनद रहे कि पिछले लंबे समय से उक्त स्थल पर एक के बाद एक कई दर्दनाक सड़क हादसे घटे हैं जिसमें कई लोगों की मौत व दर्जनों के हिसाब से लोग घायल हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News