आतंकी रफीक भट्ट का डेंगू टैस्ट आया पॉजीटिव

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 09:34 PM (IST)

जालंधर(शौरी): सिविल अस्पताल के कैदी वार्ड में उपचाराधीन आतंकी यूसुफ रफीक भट्ट का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आज दूसरे दिन भी भट्ट के खून के सैम्पल लेकर टैस्ट करवाए गए। कल भट्ट के प्लेटलैट्स सैल 1 लाख 25 हजार थे जो कि आज 1 लाख 36 हजार हो चुके हैं।

उसके ब्लड सैम्पल की रिपोर्ट आज आई है जिसके मुताबिक उसका डेंगू पॉजीटिव निकला है। अब उसे मच्छरदानी में रखा गया है और उसका उपचार किया जा रहा है। उसे खांसी और साथ ही शरीर में थकावट भी हो रही है। फीवर नार्मल, बी.पी. व पल्स भी ठीक है। सिविल अस्पताल की मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डा. जसमीत बावा ने बताया कि भट्ट का फीवर सुबह 6 बजे के करीब 102 पहुंच चुका था और बाद में दवाई देकर फीवर कम किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News