बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जीते केरल व हिमाचल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 09:04 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित किए जा रहे महिला अंडर-19 टी-20 ग्रुप सी लीग मुकाबले में बुधवार को 2 मैच खेले गए। पहले मैच में केरल ने हरियाणा को 7 विकेट से हराया तो दूसरे मुकाबले में हिमाचल ने उत्तराखंड को 9 विकेट से हराकर 4-4 अंक हासिल किए। दिन का पहला मैच केरल व हरियाणा का हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की शुरूआत बेहद खराब रही और पहले 3 बल्लेबाज 2 के स्कोर पर ही आऊट हो गए। इसके बाद आए बल्लेबाजों ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिके और 98 रन पर टीम आल आऊट हो गई।

तनु जोशी ने बनाए सर्वाधिक रन
तनु जोशी ने टीम की ओर से सर्वाधिक 32 रन बनाए, वहीं प्रमिला ने 20 रन का योगदान दिया। इसके अलावा सभी बल्लेबाज बल्लेबाजी में ज्यादा कमाल नहीं कर सके। केरल की ओर से सौरभया व दर्शना ने 2-2 तो अलीना, सांद्रा व बिबी ने 1-1 विकेट हासिल किया। हरियाणा द्वारा मिले 99 रन का लक्ष्य केरल ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया, जिसमें मालविका ने 25, जिसना ने 15, सयूजया ने 24 व दृश्या ने नाबाद 27 रन की पारी खेली।

उत्तराखंड ने 20 ओवर में बनाए 56 रन
दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम 20 ओवर में 56 रन ही बना सकी, जिसमें मुदिता ने सर्वाधिक 19 रन की पारी खेली, वहीं ज्योति 11, कंचन 1, राघवी 2, राधा 2, ज्योति गिरी 11, रुचि 2 व निशा ने 10 रन बनाए। हिमाचल की ओर से नैंसी ने सर्वाधिक 3 बल्लेबाजों को आऊट किया, वी.एस. फिश्टा, एल.एस. दत्ता, पी.जी. काहलो व एन.एम. चौहान ने 1-1 बल्लेबाज को आऊट किया जिसे हिमाचल की टीम ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News