अखाड़ा परिषद ने योगी सरकार को बताया तानाशाह, लगाए ये आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 02:19 PM (IST)

प्रयागराजः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की तरफ से एक नया विवाद सामने आया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने सूबे के मुख्यमंत्री पर तानाशाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने हिंदूओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है।

नरेंद्र गिरी ने कहा कि पुराणों में भी यह दर्ज है कि अर्धकुंम्भ हर 6 साल में होता है जबकि कुंभ का मेला हर 12 साल में आयोजित होता है, लेकिन सरकार ने बिना अखाड़ा परिषद की अनुमति के ही अर्धकुंभ को कुंम्भ का दर्जा दे दिया। इतना ही नहीं  कुंभ के ''लोगो'' में संगम के दृश्य को जगह न देने की वजह से भी अखाड़ा परिषद ने अपनी नाराजगी व्यक्त की।

मीडिया से बातचीत करते हुए नरेंद्र गिरी ने कहा कि हम लोगों ने पहले भी इन दोनों विषय पर नाराजगी व्यक्त की थी चूंकि मुख्यमंत्री भी एक संत है इस वजह से हम लोग खामोश हो गए, लेकिन आज जब इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है तो हमने अपनी बात सबके सामने रखी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static