कैदी नंबर 1005 होगा रामपाल, जेल में करेगा ये काम(Video)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 06:51 PM (IST)

हिसार (विनोद): हिसार के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम के संचालक संत रामपाल जेल में कैदी नंबर 1005 होगा। उसे वहां बागबानी का काम दिया गया है। बता दें कि रामपाल ने 1008 नंबर की मांग की थी जिसे नहीं माना गया। गौरतलब है कि उस पर केस नंबर 429 व 430 में भी कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा के साथ एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जज ने जैसे ही सजा का ऐलान किया तो रामपाल फूट-फूटकर रोने लगा। एफआईआर नंबर 430 सुरेश कुमार ने दर्ज करवाई थी। एक महिला रजनी को आश्रम से गंभीर हालत में निकाला गया था, जिसे बाद में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। इस मामले को लेकर रामपाल सहित 30 लोगों को पहले ही दोषी करार दिया जा चुका है और अब कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुना दिया। 
PunjabKesari
ये हैं मुकदमा नंबर 430 के दोषी:
1- बिजेंद्र उर्फ वीरेंद्र (रोहतक)
2- जोगेंद्र उर्फ बिल्लु (हिसार)
3- प्रीतम उर्फ राजकपूर (भिवानी)
4- राजेंद्र (सोनीपत)
5- रामपाल (धनाना, सोनीपत)
6- बलवान (किनोर)
7- पवन 
8- राजीव शर्मा (सोलन)
9- राजेश उर्फ रमेश (सुमेरपुर, पाली, राजस्थान)
10- नटवर लाल उर्फ लक्ष्मण (ओगना, उदयपुर, राजस्थान)
11- राजेश (सवाई माधोपुर, राजस्थान)
12- रामचंद्र (कुरुक्षेत्र)
13- कृष्ण कुमार (झज्जर)
14- बबीता (हिसार)

PunjabKesari

बाबाओं को शह देने में राजनेता भी पीछे नहीं : कोर्ट
कोर्ट ने रामपाल व अन्य को दोषी करार दिए जाने के अपने 154 पेज के फैसले में बाबाबों व राजनेताओं के कॉकटेल पर काफी कुछ कहा है। कोर्ट ने ङ्क्षचता जताई कि देश की जनता इन बाबाओं के चंगुल में पड़ कर अपना वर्तमान व भविष्य खराब कर रही है। खास तौर पर कोर्ट ने वोट बैंक के चक्कर में बाबाओं की शरण में जाने वाले राजनेताओं पर भी तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने अपने फैसले में लिखा है कि ये गॉडमैन ऐसे लोगों को भोजन व शरण देकर मूर्ख बनाते हैं। यह सच्चाई है कि राजनेता अपने वोट बैंक के चक्कर में इन बाबाबों को इस कदर ताकतवर बना देते हंै कि कभी कभी ये लोग समानांतर सरकार भी चलाने लगते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static