शांत हुई पंजाबी यूनिर्सिटी, अध्यापकों का धरना स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 11:54 AM (IST)

पटियाला (जोसन): विद्यार्थियों के बाद पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की तरफ से खोले 14 कांस्टीचुएंट कालेजों और कैंपस के कान्ट्रैक्ट अध्यापकों का दिन-रात का धरना 13 दिनों बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से मांगें मानने के समझौते उपरांत स्थगित कर दिया गया।

समझौते में इन ठेके पर भर्ती किए सहायक प्रोफैसर्ज और इंस्ट्रक्टर्ज को पूरा वेतन देने की मांग कमेटी की तरफ से सिफारिश की गई और आने वाली सिंडीकेट मीटिंग में स्वीकार करने के भरोसे उपरांत धरना स्थगित किया गया। समझौते में कुछ अन्य मांगें भी जैसे कि पीएच.डी. कोर्स वर्क छुट्टी, कमाई छुट्टी आदि भी शामिल हैं।पुकटा नेताओं ने यूनिवॢसटी प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कल से ही कालेजों की क्लासें जारी रखने का फैसला लिया और यदि मांगें सिंडीकेट में न ले जाई गईं तो फिर से संघर्ष को पूरे जोश के साथ करने की प्रशासन को चेतावनी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News