फेस्टिव सीजन पर कैंडल्स से सजाए घर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 11:23 AM (IST)

घर कितना भी खूबसूरत और बड़ा क्यों न हो लेकिन डैकोरेशन के बिना वह अधूरा सा लगता है। अपने आशियाने को सजाने के लिए लोग मार्किट से फर्नीचर, शो-पीस लेकर आते हैं। मगर फैस्टीवल सीजन में इसको सजाने के लिए खास डैकोरेशन की आवश्यकता पड़ती है। एेसे में आप कैंडल्स से घर के माहौल को रूमानी और डैकोरेशन में चार-चांद लगा सकते हैं। आज हम आपको कैंडल्स से घर सजाने के 5 तरीके बताएंगे। 

 

1. लैंटर्न

PunjabKesari
घर को विंनटेज लुक देने के लिए आप कैंडल को लैंटर्न में रखकर भी सजा सकते हैं। इस तरह से डैकोरेट घर देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा।

 

2. ग्लास

PunjabKesari
अगर आप चाहें तो कैंडल को ग्लास में रख कर भी सजा सकते हैं। ग्लास में रखी कैंडल बहुत अच्छी लगेगी। 

 

3. टेबल

PunjabKesari
टेबल को आकर्षित बनाने के लिए उस पर कैंडल रख दें। यदि रोमैंटिक डिनर करना चाहती हैं तो कैंडल्स के चारों ओर गुलाब की पंखुड़ियां रख दें।

 

4. बाथरूम

PunjabKesari
बाथरूम में रखी खुशबू वाली कैंंडल्स घर को महकाने के साथ-साथ अापके मूड को भी फ्रेश रखेगी। 

 

5. अरोमा
सिंपल सी कैंडल्स को खूशबूदार बनाने के लिए उसके चारों और दालचीनी बांध दें। जैसे-जैसे कैंडल जलेगी वैसे ही दालचीनी की मीठी महद पूरे घर में फैलेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nisha thakur

Recommended News

Related News

static