सेवा केंद्र से दुखी विद्यार्थियों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 01:00 PM (IST)

भवानीगढ़ (अत्तरी): तहसील दफ्तर के नजदीकी सेवा केंद्र में अपने सर्टीफिकेट बनाने के लिए परेशान हो रहे लोगों और विद्यार्थियों ने पंजाब सरकार खिलाफ नारेबाजी करते इलाके में से बंद किए कई सेवा केंद्रों को फिर चालू करने की मांग की।इस मौके आम आदमी पार्टी के नेता हरभजन सिंह हैप्पी,अवतार सिंह तारी,चमकौर सिंह गिल बखोपीर, बलवान सिंह पंच नंदगढ़,सत्तपाल सिंह नरैणगढ़, जगदेव सिंह फग्गूवाला,देव सिंह घराचों और नाजर सिंह कपियाल, अमृतपाल सिंह बखोपीर,जगदेव सिंह,दर्शन सिंह भवानीगढ़ ने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा ब्लाक भवानीगढ़ के गांवों में से सेवा केंद्र बंद कर देने के कारण लोगों और विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों ने बताया कि स्कालरशिप के लिए सर्टीफिकेट बनवाकर देने की आज आखिरी तारीख थी परन्तु यहां सेवा केंद्र में सैंकड़ों की संख्या में लोगों की लगी लाइनों के कारण वे आज इस सुविधा से वंचित रह जाएंगे। 

आप नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव दौरान किए वायदे पूरे करने की जगह लोगों को पहले से मिल रही सुविधाएं भी छीन ली हैं। उन्होंने बंद किए सेवा केंद्र को दोबारा चालू करने की मांग की।इसी दौरान मनजीत सिंह तहसीलदार भवानीगढ़ ने मौके पर पहुंचकर विद्याॢथयों के सर्टीफिकेट अलग स्पैशल काऊंटर पर बनवाने के आदेश दिए और लोगों की मुश्किलें भी हल करने का भरोसा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News