पंजाब एंड यू.टी. मुलाजिम संघर्ष कमेटी ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:30 PM (IST)

मोगा (गोपी/ आजाद): पंजाब एंड यू.टी. मुलाजिम संघर्ष कमेटी की ओर से अपनी लंबित मांगों को मनवाने को लेकर मोगा हलका के विधायक डा. हरजोत कमल को पंजाब सरकार के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर संघर्ष कमेटी के सीनियर नेता सत्यम प्रकाश, कुलविंद्र सिंह ने कहा कि पिछले लंबे समय से मुलाजिमों की लटक रही मांगों की प्राप्ति के लिए समूचे मुलाजिम वर्ग द्वारा विभिन्न जत्थेबंदियों के बैनर तले संघर्ष शुरू किया हुआ है, लेकिन कैप्टन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं सरक रही।

उन्होंने सरकार से मांग की कि हर तरह के कच्चे मुलाजिम पक्के किए जाएं, पुरानी पैंशन स्कीम बहाल की जाए, डी.ए. का पिछला रहता बकाया तुरंत दिया जाए, पे-कमीशन की रिपोर्ट लागू की जाए, बराबर काम-बराबर वेतन रूल लागू किया जाए। इस मौके पर रेशम सिंह, रामजीत, दतार सिंह, नसीब कौर, महेन्द्र कौर, बेअंत कौर, अमनदीप कौर, राजेन्द्र सिंह, जसप्रीत सिंह गगन, लखविंद्र सिंह, जगदेव सिंह, मुख्तयार सिंह, दर्शन सिंह, कृष्ण सिंह, जसवीर सिंह, जसमेल सिंह, नछत्तर सिंह, बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News