प्रदेश के विकास के लिए कृतसंकल्प है केंद्र : अनुराग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:21 PM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प है तथा गत साढ़े 4 वर्षों के दौरान प्रदेश के विकास तथा विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में करोड़ों रुपए के आॢथक पैकेज प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर के अणु में 10 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सिंथैटिक ट्रैक का निर्माण किया गया है, जिससे जिला के लोगों को सुविधा उपलब्ध हुई है तथा जिला से अच्छे-अच्छे धावक राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त अणु स्थित कालेज के पास ही 7 करोड़ रुपए की लागत से बहुउद्देश्यीय स्पोर्ट्स भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिसमें जूडो, कुश्ती, भारोतोलक, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, वालीबाल, बास्केटबाल तथा कबड्डी इत्यादि खेलों की खिलाडिय़ों को  इंडोर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस भव्य भवन को आगामी मार्च माह तक तैयार कर जनता को समॢपत कर दिया जाएगा। ठाकुर ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेे वाले खिलाडिय़ों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं तथा सरकारी नौकरियों में भी 3 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को प्रदेश सरकार द्वारा 1 लाख रुपए तथा रजत व कांस्य पदक विजेता को क्रमश: 70 हजार रुपए तथा 50 हजार रुपए की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News