रैगुलर एंड कांट्रैक्ट इम्प. यूनियन ने फूंकी सरकार की अर्थी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 11:32 AM (IST)

फरीदोकट (हाली): स्थानीय बस स्टैंड के मेन गेट पर रैगुलर एंड कांट्रैक्ट इम्प्लाइज यूनियन आजाद की तरफ से ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चे के न्यौते पर पंजाब सरकार की अर्थी फूंकी गई। इस मौके राज्य प्रधान जसपाल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार सर्व शिक्षा अभियान, रमसा, माडल आदर्श स्कूलों के कर्मचारियों और अध्यापकों के  वेतन में 65 से 75 प्रतिशत कमी कर आर्थिक और मानसिक तंगी की तरफ धकेलने के लिए मजबूर कर रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार 8886 अध्यापकों को रैगुलर करने के नाम पर उनका वेतन घटाने पर लगी हुई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि अध्यापकों को पूरे वेतन पर रैगुलर किया जाए व अन्य मांगें पूरी की जाएं। इस मौके जनरल सचिव दलजीत सिंह खारा, दविन्द्र सिंह सेखों, जसविन्द्र सिंह और हरपाल सिंह के अलावा अन्य भी नेता उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News