रेवाड़ी गैंगरेप मामले में एसआईटी ने 594 पेजों को चालान किया पेश, इस दिन होगी अगली सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 06:56 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): रेवाड़ी की एक छात्रा से कनीना में हुए गैंगरेप के मामले में एसआईटी ने कोर्ट में 594 पेजों को चालान पेश किया, जिसमें 38 गवाह शामिल किए गए हैं। इस केस में आठ आरोपियों के खिलाफ 594 पेज का चालान आज स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम की तरफ से कोर्ट में पेश किया गया।

बता दें कि कोर्ट ने रेवाड़ी गैंगरेप मामले में तीन आरोपियों निक्कू उर्फ नवीन, अभिषेक और मंजीत को जमानत दे दी थी, वहीं पांच मुख्य आरोपी पंकज, नीशू, मनीष, दीनदयाल व संजय न्यायिक हिरासत में है। इस मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी।

गौरतलब है कि 12 सितंबर को कोसली इलाके की छात्रा को कनीना बस स्टैंड से अपहरण कर एक कोठरे पर ले जाकर गैंगरेप किया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन मुख्य आरोपी निशु, पंकज और मनीष को गिरफ्तार किया। वहीं केस में कोठरा मालिक दीनदयाल, आरएमपी डॉक्टर संजय जिसने वारदात के दौरान ही पीड़िता का इलाज किया थी, के साथ नवीन फौजी, अभिषेक और मंजीत को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने अभिषेक, मंजीत और नवीन फौजी को जमानत दे दी थी।

कहां से गिरफ्त में आया आरोपी नीशू? किसने दी थी पनाह? यहां पढ़ें

यहां रेवाड़ी गैंगरेप को दिया गया अंजाम, अय्याशी का अड्डा था दीन दयाल का कोठरा

रेवाड़ी गैंगरेप: हिरासत में लिया गया झोलाछाप डॉक्टर, किए सनसनीखेज खुलासे

रेवाड़ी गैंगरेप मामले का एक आरोपी गिरफ्तार, अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static