हिमाचल के प्रवेश द्वार पर पकड़े दो और नशे के सौदागर

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 06:53 PM (IST)

सोलन (चिनमय): नशे पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस अपनी पुरजोर कोशिश कर रही है पुलिस अपनी दो इकाइयों एस.आई.यू. और सी.आई.डी. के साथ मिलकर नशे को जड़ से खत्म करने का पुरजोर प्रयास कर रही है । जिसमे आए दिन वह नशे के सौदागरों को हवालात की हवा खिला रही है । पहले तो पुलिस के हाथ छोटी मछलियां ही लग रहीं थी लेकिन अब बड़ी मछलियां भी पुलिस के जाल में फंसने लगी हैं। आज भी पुलिस ने परवाणु से चिट्टे के सौदागर से नशे की खेप बरामद की है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। अधिक जानकारी देते हुए ए.एस.पी.  शिव कुमार ने बताया कि पुलिस नशा माफिया की हर छोटी बड़ी हरकत पर नजऱ रख रही है और गुप्तचरों को सोलन के चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया गया है और जैसे ही कोई सुराग पुलिस के हाथ लगता है वह पूरी कोशिश कर जाल बिछा नशामाफिया से जुड़े कालेकारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। आज भी परवाणु से नशे का कारोबार करने वाले 2 युवाओं अनमोल और गुंजन को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 10.96 ग्राम  चिट्टा बरामद किया गया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News