वेयर हाऊस के गोदामों में से गेहूं चोरी करते 6 काबू

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 03:42 PM (IST)

निहाल सिंह वाला/बिलासपुर(बावा/जगसीर): थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस पार्टी ने एक मुखबिर की सूचना पर पंजाब स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन की गेहूं चोरी करते गिरोह को चोरी की गेहूं समेत रंगे हाथों काबू करने में सफलता हासिल की है। 

थाना निहाल सिंह वाला के प्रभारी इंस्पैक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि एम.एस. छिन्द्रपाल सिंह गोदाम में पंजाब स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन की गेहूं स्टोर की हुई है। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि पंजाब स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन के मैनेजर तथा गोदाम के अटैंडेट लखवीर सिंह द्वारा लेबर को साथ लेकर दिन-दिहाड़े उक्त गोदाम में से गेहूं चोरी करके ट्रक में लादी जा रही है। 

इस सूचना पर थाना निहाल सिंह वाला के सब इंस्पैक्टर बलराज मोहन को पुलिस पार्टी के साथ मौके पर भेजा तथा पुलिस ने पंजाब स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन के मैनेजर संदीप सिंह के अलावा लेबर के मैंबरों मनजीत सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह निवासी गांव रणसींह कलां, रंजीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव नंगल, हरजीत सिंह पुत्र चमकौर सिंह निवासी गांव रणसींह कलां, जिन्द्र सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी गांव रणसींह कलां के अलावा ट्रक ड्राइवर धर्मपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी निहाल सिंह वाला को मौके से ट्रक नंबर पी.बी. 02टी-9757 में गेहूं लादते हुए मौके से काबू कर लिया। उन द्वारा उक्त ट्रक में लादी 211 गट्टे गेहूं को भी कब्जे में ले लिया। 

गोदाम के अटैंडेट लखवीर सिंह तथा विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र चांदी राम निवासी निहाल सिंह वाला मौके से फरार होने में सफल हो गए। थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्तियों के खिलाफ थाना निहाल सिंह वाला में मामला दर्ज करके कथित आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर बारीकी से पूछताछ की जाएगी, क्योंकि कुछ दिन पहले पंजाब स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन के गोदाम में चोरों ने 485 गट्टे गेहूं चोरी कर ली थी, जिसकी शक्क की सुई भी इसी गिरोह की तरफ जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News