महंगी पड़ रही धान की कटाई, डीजल की कीमत ने मचाई त्राहि-त्राहि

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 01:13 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): शहरी हलकों के बाद अब राज्य का एग्रीकल्चर सैक्टर भी तेल की आसमान छूती हुई कीमतों की तपिश झेल रहा है। सूबे के किसान अब डीजल की कीमतों में हुई बढ़ौतरी की सीधी मार झेल रहे हैं। धान की कटाई शुरू हो चुकी है, जो किसानों को डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के चलते महंगी पड़ रही है। पंजाब के अधिकतर हिस्सों में हाथ से कटाई बंद हो चुकी है। अब कम्बाइन से ही कटाई की जाती है। कटाई के बाद ट्रैक्टर-ट्राली पर ही फसल को मंडी ले जाया जाता है और कम्बाइन व ट्रैक्टर डीजल चालित होने से इन पर आने वाला खर्च बढ़ गया है। रविवार को होशियारपुर में पैट्रोल का रेट जहां 88 रुपए को पार कर गया वहीं डीजल की कीमत 76 रुपए प्रति लीटर के करीब जा पहुंची। 

वैट दर घटे, तभी बनेगी बात
पैट्रोल पम्प डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मानें तो केन्द्र की तरफ से टैक्स घटाने से पंजाब के साथ लगते राज्यों में डीजल व पैट्रोल का दाम कम हो गए हैं। पंजाब की तुलना में हरियाणा में डीजल 1.87 रुपए, जम्मू-कश्मीर में 1.70 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 2.42 रुपए और चंडीगढ़ में 3.93 रुपए प्रति लीटर सस्ता है। पंजाब में डीजल की बिक्री पर 17.25 फीसद वैट वसूला जा रहा है, जो तमाम पड़ोसी राज्यों से ज्यादा है। हरियाणा में डीजल पर 13.83 फीसद, जम्मू-कश्मीर में 16.40, हिमाचल प्रदेश में 11.6 वैट वसूला जा रहा है। हैरानीजनक तथ्य है कि चंडीगढ़ में कृ षि अधीन क्षेत्र ही नहीं है जहां डीजल पर क्षेत्र में सबसे कम 9.02 फीसद वैट वसूला जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News