मनरेगा मजदूर बोले-100 दिन नहीं दिया जा रहा रोजगार

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 11:49 AM (IST)

फरीदकोट (हाली): मनरेगा रोजगार प्राप्त मजदूर यूनियन पिपली की मीटिंग कामरेड गोरा सिंह पिपली के नेतृत्व में हुई। इस मौके पर गोरा सिंह पिपली ने कहा कि मनरेगा कानून अधीन रोजगार नहीं दिया जा रहा। यदि थोड़ा सा दिया जा रहा है तो नेताओं, अफसरों या सरकारी अफसरों के दफ्तरों, घरों में कार्य करवाकर टाइम पास कर दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मनरेगा को खत्म करने की कोशिशें हो रही है और सभी कार्यों पर पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को 100 दिन कार्य नहीं दिया जा रहा जिसको यूनियन  बर्दाश्त नहीं करेगी। मीटिंग उपरांत मनरेगा मजदूरों का वफद बी. डी.पी.ओ. से मिला और कार्य की मांग की तो बी.डी.पी.ओ. ने जल्द कार्य देने भरोसा दिया। गोरा पिपली ने कहा कि यूनियन ने ब्लॉक अफसर को एक सप्ताह का समय दिया है। यदि कार्य न दिया तो यूनियन संघर्ष करने को मजबूर होगी। इस मौके मनरेगा मजदूरों के जिला नेताओं के अलावा गुरजीत कौर, बलवंत कौर, हरप्रीत कौर, राज सिंह, मक्खण सिंह ठेकेदार के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News