शादी पर गया परिवार पीछे से हो गई वारदात

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 11:33 AM (IST)

सुजानपुर/पठानकोट(ज्योति, हीरा लाल, साहिल, आदित्य, शारदा, बख्शी): सुजानपुर क्षेत्र में चोरी व लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में भारी खौफ पाया जा रहा है। वहीं गत देर रात्रि भी सुजानपुर के साथ लगते गांव दौलतपुर जट्टा में  6 अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने घर में मौजूद बुजुर्ग दम्पति पर पहले डंडों से हमला करके उन्हें घायल दिया तथा उसके बाद घर में पड़ी 55 हजार  नकदी व लगभग 35 तोले सोने के आभूषण लूट कर फरार हो गए। घायल बुजुर्ग दम्पति की पहचान दर्शन सिंह पुत्र नंद सिंह व रघुवीर कौर पत्नी दर्शन सिंह के रूप में हुई, वहीं इस मामले में पुलिस, डॉग स्क्वायड तथा ङ्क्षफगर पिं्रट की टीम जांच में जुट गई है। 


इस संबंधी दर्शन सिंह पुत्र नंद सिंह व रघुवीर कौर ने बताया कि  उनका बेटा एडवोकेट संदीप सिंह अपने परिवार सहित गुरदासपुर में शादी समारोह में गया हुआ था। इसके चलते वे घर में अकेले थे।  वे घर को अंदर से बंद कर सोए हुए थे । करीब रात्रि 2 बजे 6 अज्ञात नकाबपोश लुटेरे उनके घर की चारदीवारी फांद कर घर की बाहरी सीढियों से उनकी छत से होते हुए उनके घर के भीतर दाखिल हुए तथा आते ही उन्होंने पहले उन पर डंडों से हमला करके उन्हें घायल कर दिया तथा 2 व्यक्ति उन्हें बंधक बनाकर उनके पास खड़े तथा उन्हें धमकाते रहे कि यदि उन्होंने शोर मचाया तो उन्हें जान से मार देंगे, जबकि अन्य 4 नकाबपोश व्यक्तियों ने घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इसके चलते वे घर में रखी 55 हजार रुपए नकदी, 8 सोने की चुडियां, 1 चेन, 1 ब्रैसलेट, 1 रिंग, 2 लेडी रिंग, टॉप्सों सहित 3 सैट हार लूट कर जाते समय उन्हें एक कमरे में बंद करके फरार हो गए। 


उन्होंने कहा कि लूट के पश्चात उन्होंने किसी तरह हिम्मत जुटाते हुए घर से बाहर आकर साथ लगते घर में अपने जेठ के बेटे सुरिन्द्र सिंह को बुलाकर घटना संबंधी अवगत करवाया, जिसके चलते सुरिन्द्र सिंह ने उनके दूसरे पुत्र पत्रकार जगदीप सिंह को फोन पर घटना संबंधी सूचित किया, जिस पर पत्रकार ने तुरंत सुजानपुर पुलिस को सूचित किया। इसके चलते एस.पी.(डी.)धर्मवीर सहित डी.एस.पी. कुलदीप सिंह, सुजानपुर पुलिस थाना प्रभारी आसवंत सिंह, एडिशनल थाना प्रभारी इकबाल सिंह डॉग स्क्वायड व ङ्क्षफगर पिं्रट एक्सपर्ट की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी जरूरी साक्ष्य जुटाकर अपनी जांच शुरू कर दी है। 

बुजुर्ग दम्पति ने बताया कि उक्त लुटेरे हिन्दी व पंजाबी भाषा में आपस में बातचीत कर रहे थे, वहीं क्षेत्र में इस लूट की घटना से लोगों में भारी खौफ पाया जा रहा। वर्णनीय है कि उक्त लूट की वारदात को हुए 12 घंटे से भी अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक पुलिस उक्त नकाबपोशों तक नहीं पहुंच पाई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस द्वारा शक के आधार पर कुछेक लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे जांच की जा रही है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले के रहस्य से पर्दा कब उठाती है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News