यहां मरीज को पालकी में उठाकर पहुंचाना पड़ता है मुख्य सड़क तक

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 10:52 AM (IST)

पांगी : दुर्गम क्षेत्र पांगी की सहाली पंचायत के अधीन आने वाले धनाला गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि वे कई सालों से सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन व संबंधित विभाग इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोगों का कहना है कि घाटी के नेता घोषणा तो बड़ी-बड़ी करते हैं लेकिन आज दिन तक लोगों की समस्या हल नहीं हो पाई। वहीं लोक निर्माण विभाग सड़क के किनारे स्लोगन लिखता है कि सड़कें हमारी भाग्य की रेखाएं हैं लेकिन उक्त पंचायत के अधीन आने वाले गांव के लोगों की भाग्य की रेखाएं आज दिन तक नहीं बनीं। ग्रामीणों को रोजाना 10 किलोमीटर पैदल सफर करने के बाद मुख्य सड़क तक पहुंचना पड़ता है।

हालात ऐसे हैं कि लोगों को एम्बुलैंस की सुविधा लेने के लिए भी पहले मरीज को पीठ या पालकी में उठाकर मुख्य सड़क सहाली जीरो प्वाइंट तक पहुंचना पड़ता है। उक्त पंचायत के अधीन आने वाले गांव के 500 के करीब लोग आज दिन तक सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं। ग्रामीणों संजय, अशोक कुमार, संजीव सिंह, सुरदेव कुमार, मनोहर लाल, विद्या राम, संत राम, दलीप, कर्म चंद, लेखराज, अमरनाथ, सूरज राम व राम सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग से 5 साल से मांग कर रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन व संबंधित विभाग ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि धनाला गांव को जल्द सड़क सुविधा से जोड़ा जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News