रुपए की चाल और आर्थिक आंकड़े तय करेंगे शेयर बाजार का रुख

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 01:52 PM (IST)

मुंबईः लगातार पांच सप्ताह की गिरावट झेलने के बाद बीते सप्ताह हरे निशान में आए घरेलू शेयर बाजार की दिशा आगामी सप्ताह भी वैश्विक संकेतों के साथ भारतीय मुद्रा की चाल और कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव से तय होगी। इसके अलावा थोक महंगाई दर के आंकड़े और कंपनियों के तिमाही परिणाम भी निवेशकों के रुख को प्रभावित करेंगे। बीते सप्ताह में शेयर बाजार में काफी उतार-चढाव रहा लेकिन शुक्रवार को निवेशकों की भारी लिवाली के दम पर शेयर बाजार तेज छलांग लगाकर लगातार पांच सप्ताह की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आलोच्य सप्ताह के दौरान 356.59 अंक यानी 1.03 प्रतिशत के उछाल के साथ 34,733.58 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 156.05 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में 10,472.50 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान मंझोली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 282.41 अंक यानी 2.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,286.22 अंक पर और स्मॉलकैप 319.17 अंक यानी 2.3 प्रतिशत के उछाल के साथ 14,159.43 अंक पर पहुंच गया। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान भारतीय मुद्रा में 19 पैसे की साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई और यह शुक्रवार को 73.57 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गई। लेकिन साप्ताहिक बढ़त बनाने वाला रुपया अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने के दबाव में गत मंगलवार को अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर 74.39 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया था। कच्चा तेल इस दौरान करीब पांच डॉलर प्रति बैरल सस्ता होकर 81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जिससे भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला और निवेशकों का भरोसा बढ़ा।

आगामी सप्ताह भी कच्चे तेल की कीमतों और रुपए के उतार-चढाव का असर शेयर बाजार पर दिखेगा। इसके अलावा कंपनियों के तिमाही परिणाम भी निवेशकों के रुख को तय करेंगे। अगले सप्ताह 15 अक्टूबर को इंडसइंड बैंक, 16 अक्टूबर को इंफोसिस, क्रिसिल, हीरो मोटोकॉर्प तथा जम्मू कश्मीर बैंक और 17 अक्टूबर को रिलायंस के दूसरी तिमाही के परिणाम जारी होने हैं। वैश्विक स्तर पर होने वाली उथलपुथल पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। जापान सोमवार को अगस्त का औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा और अमेरिका सितंबर का बिक्री का आंकड़ा जारी करने वाला है। मंगलवार को चीन सितंबर का खुदरा महंगाई दर और अमेरिका आईआईपी का आंकड़ा जारी करेगा। शुक्रवार को चीन का सितंबर का आईआईपी आंकड़ा जारी होना है। निवेशक इन आंकड़ों से आर्थिक महाशक्तियों की स्थिति का आंकलन करेंगे जिससे उनकी निवेश धारणा पर असर पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News