बैडमिंटन खिलाड़ी कश्यप का एम्सटर्डम में पासपोर्ट गुमा, विदेश मंत्रालय से मांगी मदद

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय पुरूष एकल बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप का पासपोर्ट एम्स्टर्डम में खो गया है और उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद का अनुरोध किया है। राष्ट्रमंडल खेल 2014 चैम्पियन कश्यप डेनमार्क ओपन के लिये ओडेंसे जा रहे थे लेकिन कल रात एम्सटर्डम में उनका पासपोर्ट खो गया । उन्हें रविवार को ओडेंसे रवाना होना है ।

कश्यप ने ट्विटर पर लिखा, 'गुड मॉर्निंग' मैम। मेरा पासपोर्ट कल रात एम्सटर्डम में खो गया। मुझे डेनमार्क ओपन, फ्रेंच ओपन और सारलो ओपन के लिए जाना है। डेनमार्क का मेरा टिकट रविवार का है । मैं आपसे मदद का अनुरोध करता हूं ।’ उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हेमंत विश्व शर्मा को भी टैग किया है ।       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News