किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने मांगों संबंधी डी.सी. को सौंपा मांग पत्र

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 04:47 PM (IST)

कपूरथला (गुरविन्द्र कौर): किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने अपनी मांगों संबंधी मांग पत्र जिलाधीश कपूरथला मोहम्मद तैयब को सौंपा। उन्होंने बताया कि वह गांव अमृतपुर छन्ना, राइयां वाली झुग्गियां, गांव सफदरपुर तहसील सुल्तानपुर लोधी के रहने वाले हैं व गोइंदवाल साहिब के पुल से पश्चिम की तरफ 1 किलोमीटर की दूरी पर दरिया ब्यास के अंतर्गत उनका क्षेत्र है। उन्होंने बताया कि ब्यास दरिया के पुल से एक अलग झील जाती है जिसमें कुछ व्यक्तियों ने बांध लगा दिया है जिस कारण पानी रुकने से ब्यास दरिया के अंतर्गत लगभग 1 हजार एकड़ में पानी आ गया है। इस तरह उनकी धान की फसल का नुक्सान होगा व फसल खराब हो जाएगी। 

उन्होंने मांग की कि जो उपरोक्त बांध बनाया गया है उसको तोड़ा जाए व आरोपियों के विरुद्ध बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर गुरमीत सिंह, जगीर सिंह, जोगिन्द्र सिंह, जरनैल सिंह, प्रेम सिंह, बलबीर सिंह, मंगल सिंह, रूढ़ सिंह, शेर सिंह, मलकीत सिंह, प्रीतम सिंह, परमजीत सिंह, जसविन्द्र सिंह, प्यारा सिंह, बूटा सिंह, बाज सिंह, इन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News