हादसों को खुला न्यौता दे रही हैं बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, लोग खतरे में जीने को मजबूर

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 11:16 AM (IST)

चंबा:हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर बिजली सुविधाएं देने की ताल लगातार जरूर ठोकती हो ,लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बया करती हैं, चंबा जिला के कोहॉल पंचायत के कैंथली सहित एक दर्जन गांव में बिजली की तारें हरे भरे पेड़ोँ के ऊपर से गुजरती हैं और लकड़ी के खंभों का सहारा लेना पड़ रहा हैं। कैंथली सहित करीब दर्जन भर गांव पिछले तीन सालों से खतरे में जीने को मजबूर हैं। लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। ऐसे में लोगों को खेतों में काम करना और बच्चों को यहां से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं हैं, उक्त पंचायत के लोगों ने कई बार बिजली विभाग से भी शिकायत की लेकिन कोई असर नहीं हुआ। लोगो की परेशांनी तब अधिक बढ़ जाती हैं जब बारिश का मौसम होता हैं और गांव के लोगों को खेतों में काम करने में लिए करंट का ख़तरा और बढ़ जाता हैं।
PunjabKesariक्या कहते हैं हैं गांव के लोग
वहीं दूसरी कर गांव की महिलाओं का कहना है कि हरे भरे पेड़ोँ और लकड़ी के खंभों के ऊपर से तारें गुजरती हैं ऐसे में काफी खतरा लगा रहते है हम चाहते है विभाग इन तारों और खम्भों को बदले।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News