स्कूल शिक्षा विभाग में सभी पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया तेज की जाएगी: शर्मा

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 09:06 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग में सभी पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया तेज की जाएगी। ये जानकारी उन्होंने वीरवार को चण्डीगढ में उनसे मिलने आए ‘हरियाणा शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी’ के पदाधिकारियों से वार्ता के दौरान दी। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल,मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक राजनारायण कौशिक भी उपस्थित थे। 
PunjabKesari
शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है और उनकी मांगों को प्रमुखता से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के करीब 2,000 पदों पर पदोन्नति की गई है और बाकी पदों पर भी कर्मचारियों की पदोन्नति करने के विभाग को निर्देश दिए हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले चार सालों के दौरान शिक्षा विभाग में लंबित करीब 9,000 कर्मचारियों की एसीपी को जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने एक भी अतिथि अध्यापक को उनके पद से नहीं हटाया गया है, बल्कि उनके वेतनमान में बढ़ौतरी की गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static