मॉडल टाऊन में हाई वोल्टेज की तारें नीचे होने से लोगों के सिर को छू रहीं

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 01:27 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (तिलकराज): शहर के नगर निवासियों का कहना है कि पंजाब राज्य बिजली बोर्ड सुल्तानपुर लोधी में हर घर को बिजली की सप्लाई दे चुका है, परंतु हर गली और हर बाजार में गुजर रही 440 हाईवोल्टेज की बिजली की तारें, जोकि काफी नीची होने के कारण आम नागरिक के सिर को छू रही हैं, जिससे किसी भी समय बड़ी घटना घटित हो सकती है। 

जानकारी के अनुसार यहां के मॉडल टाऊन, जिसको उच्च दर्जे की कालोनी कहा जाता है, के निवासी भाजपा के कार्यकारी कमेटी के सीनियर सदस्य राजिन्द्र कुमार ने बताया कि उनके घरों के पास से हाईपावर बिजली की तारें गुजर रही हैं, जोकि नीचे होने के कारण लोगों के सिर से स्पर्श करती हैं। इस टाऊन में कुछ गोदाम भी है, जहां आए दिन टैंपो व ट्रक सामान लेकर आते-जाते रहते हैं। इस कारण कई बार इन व्हीकलों के साथ हाईवोल्टेज बिजली की तारें टकरा जाती हैं, जिससे कारण हर समय बड़ा खतरा वाहन चालकों के सिर पर मंडराता रहता है। उन्होंने कहा कि कई बार एस.डी.ओ. बिजली बोर्ड को कहा है। यहां तक कि उनको लिखित तौर पर अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से इस प्रति कोई योग्य कदम नहीं उठाए गए हैं। उनकी मांग है कि तुरंत इन हाईवोल्टेज तारों को ऊंचा किया जाए, ताकि किसी भी दुखद घटना के होने से बचा जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News