BJP विधायक के बेटे ने मोदी-योगी के खिलाफ कहे अपशब्द, मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 10:47 AM (IST)

वाराणसीः भदोही से बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के पुत्र दीपक त्रिपाठी के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दीपक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। 

दीपक त्रिपाठी का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ जमकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। हालांकि, विधायक द्वारा ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया गया है। इस अॉडियो क्लिप को लेकर काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय के शोध छात्र इतेंद्र चौबे ने वाराणसी के लंका थाने में तहरीर देकर दीपक त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

इतेंद्र का कहना है कि दीपक ने जानबूझकर पीएम और सीएम के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर समाज का माहौल खराब करने की कोशिश की है। वायरल हुए ऑडियो में पीएम और सीएम सहित वाराणसी के एसएसपी और डीएम के खिलाफ भी अपशब्द कहे गए हैं। फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static