2030 तक डीजल-पेट्रोल की गाड़ियां बंद करने का लक्ष्य: गिरिराज किशोर सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 10:41 AM (IST)

मथुरा: केंद्रीय मंत्री गिरिराज किशोर सिंह ने मथुरा में कहा कि केंद्र सरकार की योजना है कि 2030 तक डीजल-पेट्रोल से संचालित सभी वाहनों को पूर्णरूप से प्रतिबंधित कर दिया जाए। इस योजना पर गंभीरता से कम किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। डीजल-पेट्रोल के वाहनों की जगह बैटरी से चलने वाले वाहनों को संचालित किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री यहां एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए थे। पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण पर आधारित इस कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वोट हासिल करने के लिए जनेउ पहन रहे हैं, मंदिर जा रहे हैं लेकिन इलाहाबाद में उनका असली चेहरा सामने आ गया है। जिन कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के शिव भक्त होने के नारे लगाए थे, उन्हें ही पार्टी से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने राहुल के शिव भक्त होने पर कटाक्ष किया कि राहुल गांधी उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो केरल में गौमांस की दावत देती है। इस दौरान मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी मौजूद थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static