43वां विश्व शतरंज ओलंपियाड -दूसरा दिन - मद्रास टाइगर आनंद की दहाड़ भारत नें औस्ट्रिया को 3.5-0.5 से हराया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 08:29 PM (IST)

तस्वीरे चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

निकलेश जैन बातुमि जॉर्जिया से

बातुमि शतरंज ओलंपियाड की शुरुआत भारत के लिए ठीक वैसी ही हुई है जैसी की जरूरत थी । राउंड 2 तब बेहद खास बन गया जब 5 बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वानाथन आनंद नें 12 साल बाद टीम मे वापसी करते हुए ओलंपियाड मे एक दशक बाद अपना पहला मैच ना सिर्फ खेला बल्कि एक शानदार जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया । साथ ही आनंद नें बता दिया की यह ओलंपियाड में वह कुछ खास ही करने आए है औस्ट्रिया के शीर्ष खिलाड़ी रोजर मारकुस पर उनकी जीत नें पूरी भारतीय टीम में एक जोश भर दिया है । औस्ट्रिया के खिलाफ विदित गुजराती नें आंद्रे दिएमाइर और पेंटाला हरिकृष्णा नें वेलेंटाइन ड्रगनेव को पराजित करते हुए अपने मैच जीते तो भास्करन अधिबन नेंथोड़ी खराब स्थिति से उबरते हुए वापसी की और पीटर श्च्रेनर से ड्रॉ खेलते हुए भारत के खाते में 3.5-0.5 से जीत तय कर दी । 

महिला वर्ग में तो आज और बेहतर खेल नजर आया और हम्पी के विश्राम के चलते टीम में लौटी हरिका के नेत्तृत्व में टीम नें 4-0 की एकतरफा जीत वेनेजुएला पर दर्ज की । हारिका द्रोणावल्ली नें सरोई कारोलीना को ,तानिया सचदेव नें आमेलिया बोनीला को ,ईशा करवाड़े नें रोविरा मनुएला को तो पदमिनी राऊत नें पटिनो कार्लोस को पराजित किया इसके साथ ही महिला टीम पहले स्थान पर जा पहुंची है ।  आने वाला हर मैच अब कडा होता जाएगा और देखना होगा की टीम कैसे अपनी रणनीति पर काम करती है ।  

सीधा प्रसारण देखने के लिए क्लिक करे 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News