सिलेंडर की कीमत 900 के पार, अब कोई बीजेपी नेता धरना देता नहीं दिख रहा- राजभर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 05:58 PM (IST)

मुरादाबादः अपनी ही सरकार पर आए दिन हमला बोलने वाले यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फिर से भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब सिलेंडर 300 रुपये का था। तब बीजेपी के बड़े नेता सिलेंडर लेकर धरना देते थे, लेकिन आज 800 के सिलेंडर को लेकर कोई धरना देता नजर नहीं आ रहा है।

इतना ही नहीं मंत्री ने कहा कि जब पार्टियां सत्ता से बाहर रहती हैं तो उनको गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा सब कुछ नजर आता है, लेकिन जब सत्ता में होती हैं तो वह सब कुछ भूल जाती हैं। राजभर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय भाजपा नेता प्याज की माला और गैस सिलेंडर के साथ कचहरी पर धरना देते थे। आज जब सिलेंडर की कीमत 900 के पार पहुंच गई है। कोई भी धरना देता नजर नहीं आ रहा है।

सपा को आड़े हाथों लेते हुए राजभर ने कहा कि महाभारत काल से हमेशा यहीं देखने में आया है कि पिता हमेशा अपने पुत्र के साथ होता है। पुत्र मोह में वह चाचा, भाई सबको छोड़ देता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static