सड़क दुर्घटना में असम राइफल के जवान की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 11:41 AM (IST)

गन्नौर(नरेंद्र): रेल ओवरब्रिज पर सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार असम राइफल के जवान की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार गांव अहीर माजरा निवासी 26 वर्षीय अरुण यादव असम राइफल में बतौर सिपाही कार्यरत था। वह 22 सितम्बर को 5 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था। अरुण सोमवार की शाम घर का सामान लेने के लिए बाइक पर सवार गन्नौर आया हुआ था। रात करीब 11 बजे वह सामान लेकर वापस गांव लौट रहा था। इसी दौरान रेल ओवरब्रिज पर पहुंचा तो उसकी बाइक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और बाइक ओवरब्रिज के किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई। 

रेलिंग से टक्कर होते ही अरुण सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से चोटिल हो गया। राहगीरों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका करीब डेढ़ साल पहले ही विवाह हुआ था। मंगलवार को गमगीन माहौल के बीच अरुण यादव का अहीर माजरा गांव में अंतिम संस्कार किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static