ट्राईसिटी के 1500 कैमिस्ट 28 को बंद रखेंगे शॉप्स

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 08:04 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : ट्राईसिटी कैमिस्ट एसोसिएशन ऑनलाइन फार्मेसियों को सरकार के प्रोत्साहन के खिलाफ अखिल भारतीय संगठन के कैमिस्ट व ड्रगिस्ट्स की 28 सितम्बर को बंद की कॉल को समर्थन देगी। मंगलवार को एक प्रैस कान्फ्रैंस में चंडीगढ़ कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय आनंद व महासचिव विनय जैन ने कहा कि पंचकूला, मोहाली और चंडीगढ़ के लगभग 1500 कैमिस्ट 28 तारीख को अपनी दुकानें बंद रखेंगे। 

इस मौके पर पंचकूला और मोहाली कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंदर काकर व डॉ. एच.एस. भाटिया मौजूद रहे। अखिल भारतीय संगठन के कैमिस्ट व ड्रगिस्ट्स का कहना है कि यदि दवाओं की ऑनलाइन बिक्री की अनुमति दी जाती है तो इससे न सिर्फ इसके सदस्यों के बिजनैस का नुक्सान होगा, बल्कि यह व्यापक पैमाने पर जनता के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News