कांस्टेबल जीडी बंपर भर्ती,उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्लीः एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2018 की आवेदन प्रक्रिया जारी है। वैकेंसी की कुल संख्या 55000 है। इस बीच कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने ऐसे इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम नोटिस जारी किया है जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है। 


एसएससी ने अपने नोटिस में कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है, इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें, अंतिम दिनों के हैवी ट्राफिक से बचने के लिए अभी आवेदन करें। कुछ दिनों पहले एसएससी ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी थी। ऑनलाइन फीस पेमेंट की अंतिम तिथि भी 30 सितंबर  है। 

 

इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल सहित अन्य फोर्स में भर्ती की जाएगी।

 

10वीं पास युवा इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तय की गई है। एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष व ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त, 2018 से की जाएगी।

 

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अनारक्षित उम्मीदवारों को 100 रुपए की एग्जामिनेशन फीस देनी होगी। ये फीस एसबीआई चालान/एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है। महिला उम्मीदवारों व एससी, एसटी उम्मीदवारों को इस फीस से छूट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News