बीजेपी के महाकुंभ का सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'चोरों का महाकुंभ'

9/25/2018 3:20:08 PM

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के महाकुम्भ पर हमलों का दौर जारी है। कहीं इस पर आरोप लग रहे हैं तो कहीं इसे चोरों का महाकुभ बताया जा रहा है। यह महाकुंभ ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा है लेकिन 'बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ' की जगह अब हैशटैग #choronkamahakumbh 'चोरों का महाकुंभ' देश भर में ट्रेंड कर रहा है।

 

 

कांग्रेस ने ट्विटर पर एक हैश टैग वायरल किया है। जो चोरों के महाकुंभ के नाम से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर  भाजपा के महाकुंभ में पहुंचने वाले सभी नेताओं को अपराधी बताया गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि कल राजधानी भोपाल में  व्यापम घोटाला, अवैध खनन, राफेल, भ्रष्टाचार, बलात्कार, नोटबंदी और किसान गोलीकांड के आरोपी इकठ्ठा हो रहे हैं। अगर इतने सारे अपराधी जब एक जगह इकट्ठे हों तो उसे क्या कहेंगे....? कार्यकर्ताओं का महाकुम्भ या चोरों का महाकुम्भ..?

बता दें कि 25 सितंबर को भोपाल में भाजपा ने कार्यकर्ताओं का महाकुंभ आयोजित किया है। जहां नरेंद्र मोदी औऱ अमित शाह के अलावा पार्टी के अन्य बड़े नेता और मंत्री भी शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News