भारी बारिश से थमे ट्रेनों के चक्के, ऊना में आने-जाने वाली ट्रेनें रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 02:18 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना में तीन दिन तक बारिश के चलते जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं रेल पर भी इसका असर पड़ा है। बारिश के चलते ऊना के अरनियाला फाटक, रक्कड़ व बहड़ाला में ट्रेक के ऊपर मलबा गिर गया, जिसके चलते पूरा ट्रेक मिट्टी से भर गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम के बाद ऊना व अंब को आने-जाने वाली ट्रैनें रद्द कर दी गई है। दिल्ली व अंबाला से आने वाली ट्रेनें नंगल स्टेशन पर ही खड़ी रही और वहीं से यात्रियों को लेकर वापिस चली गई। ऊना व अंब में ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि सभी ट्रेनें नंगल तक ही आ रही है और वहीं से वापिस हो रही है। ट्रेक को साफ करने का काम जारी है। उम्मीद है कि मंगलवार शाम तक ट्रेनों का यातायात शुरू हो जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News