रेल मंत्री ने किया गुरुग्राम स्टेशन का औचक निरीक्षण, जल्द होगा इन सुविधाओं से लैस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 11:59 AM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरुग्राम में आयुष्मान भारत के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कार्यक्रम खत्म होने के बाद अचानक गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन का औचक निरिक्षण किया, जहां उन्होंने स्टेशन पर सफाई रखने का खास ध्यान देने की बात कही। वहीं अधिकारियों ने मंत्री को कुछ समस्याओं के बारे में बताया, जिनकों मंत्री ने जल्द हल करने की बात कही। 
PunjabKesari
वहीं अधिकारियों से बातचीत के दौरान मंत्री गोयल ने जल्द रेलवे स्टेशन को हाईटैक करने की भी बात कही। उन्होंने अधिकारियों को अादेश दिए कि जिन विकास कार्यों की व्यवस्था है जल्द उनके बारे में एक लिस्ट तैयार करके उन्हें भेजी जाए। जिसके मिलने के बाद तुरंत कार्य शुरु करवा दिया जाएगा।  
PunjabKesari
वही रेलवे स्टेशन को हाईटैक सुविधा से लैस भी किया जायेगा।  इसके मैट्रो से कनैक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा उस पर लगातार कार्य जारी है। जल्द ही इसके लिए टैंडर निकाले जाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static